बंगाली अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां अक्सर अपनी खूबसूरत तसवीरों की वजह से सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं. अभिनेत्री खुद भी इंस्टाग्राम पर खासा एक्टिव रहती हैं. अब अभिनेत्री ने पति निखिल जैन के साथ कुछ तसवीरें शेयर की हैं जो तेजी से वायरल हो रही है. यह तसवीरें शादी समारोह की हैं. इस शादी में निखिल और नुसरत ने जमकर मस्ती की. नुसरत जहां जहां मल्टीकलर स्लीवलेस लहंगा पहने नजर आईं. उन्होंने मांग टीका और हाथों में मल्टीकलर चूडिय़ां पहनी थी. ओपन हेयर से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था. वहीं निखिल जैन पजामा-कुर्ता में नजर आये. एक तसवीर में दोनों डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों की इस तसवीरें को बेहद पसंद किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा-खूबसूरत जोड़ी. एक और यूजर ने लिखा- आप एक खूबसूरत परी हैं. फैशन और स्टाइल का अच्छा मिश्रण. एक यूजर ने लिखा- आप हमेशा खूबसूरत लगती हैं. हालांकि इस तसवीर पर नुसरत जहां को ट्रोल भी किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा- मैं कभी संसद भी जाया करें. इस समय सबसे ज्यादा जरूरी आपका संसद जाना है. बता दें कि नुसरत की पिछली फिल्म असुर थी. हाल ही में अभिनेत्री ने सांसद बनने के बाद पहली फिल्म साइन की थी. नुसरत ही इस नयी बांग्ला फिल्म के रिलीज होने में अभी वक्त है लेकिन उनके फैंस इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं. इस नयी फिल्म की जानकारी नुसरत जहां ने खुद सोशल मीडिया पर दी थी. उन्होंने टीजर पोस्टर शेयर किया था. सांसद बनने और शादी करने के बाद नुसरत जहां ने पहली बार रुपहले पर्दे पर नजर आयेगी. फिल्म में नुसरत जहां के अलावा अबीर चटर्जी और जीत को साइन किया गया है. फिल्म के निर्देशक पावेल ने रविवार को बताया कि फिल्म असुर की कहानी तीन दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है.बता दें कि, नुसरत जहां ने 19 जून को निखिल जैन से तुर्की में शादी की थी. दोनों की शादी की खबरें मीडिया में छाई हुई थीं. दोनों ने कुछ समय तक एकदूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया. दोनों की मुलाकात साल 2018 में दुर्गा पूजा के समय हुई थी. बता दें कि नुसरत जहां जानीमानी बंगाली एक्ट्रेस हैं, वहीं निखिल जैन कोलकाता के एक बिजनेसमैन हैं.
ट्रेडिशनल लुक में छाईं नुसरत जहां, पति संग शादी में जमकर किया डांस